👉 इन्दौर गुरुकुल  -सहयोग हेतु निवेदन  

        🙏नमस्ते जी, 🙏

भारत के स्वच्छतम नगर इंदौर  में गुरु विरजानंद वैदिक गुरुकुल इन्दौर मध्यप्रदेश महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान, भोपाल मध्यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त है । विद्यार्थियों को वेद, व्याकरण, वैदिक सिद्धांतों एवं आधुनिक विषयों की निशुल्क शिक्षा दी जारही एवं भोजन आवास की भी नि: शुल्क व्यवस्था है।  वैदिक संस्कृति, सनातन गुरुकुल परंपरा में  विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास एवं वैदिक संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो रहा है  इसलिए आपसे निवेदन है कि आप अपना छोटा सा छोटा सहयोग  प्रदान करें।आपका अमूल्य सहयोग धर्म व समाज की दशा व दिशा निर्धारण करने में महती भूमिका निभायेगा।  👉बैंक अकाउंट इस प्रकार से  है।

खाता नाम - Guru virjanand vaidik Gurukul 

खाता क्रमांक- 50200061946934 

IFSC -HDFC0001772 

गूगल पे,फोन पे,पेटीएम में देना चाहते हैं तो आप इस नंबर 9977967777 पर दें। न्यूनतम 1100 ₹ का सहयोग किजिए या अधिक से अधिक जैसा आप का सामर्थ्य - श्रद्धा -आस्था हो दान दीजिए एवं अन्य दानी महानुभावों से भी सहयोग करवाने का प्रयास किजिए । धन्यवाद ।

नोट- सहयोग राशि भेजकर 9977967777 पर सूचना अवश्य दीजिए।

आचार्य भानु प्रताप वेदालंकार (प्राचार्य गुरु विरजानन्द वैदिक गुरुकुल इंदौर,मध्य प्रदेश)452016

https://youtube.com/shorts/0-JAS2Z5qvM?feature=share

Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

वर-वधू को आशीर्वाद (गीत)