ब्रह्मचर्य और दिनचर्या
🔰 ब्रह्मचर्य के लिए भोजन के नियम🔰
Golden Food Rules for Brahmacharya
👇👇👇
"रसेन्द्रियों【 tongue】 को जीते बिना जननेन्द्रियों को जितना असंभव है।"
1. प्याज़ (onion) लहसून (garlic) को तुरंत छोड़ देवे। ये ब्रह्मचारी के लिए विष के समान है ।
2.मासाहार का भी त्याग कर देवे। मासाहार के साथ ब्रह्मचर्य की कल्पना भी नही की जा सकती।
3. दूध और फल ब्रह्मचर्य के सबसे श्रेष्ठ भोजन है ।
4.लाल मिर्च का सम्पूर्ण त्याग कर देवे , जरूरत हो तो थोड़ी हरी मिर्च ले लेवे , धीरे धीरे उसे भी छोड़ देवे।
5. ज्यादा मसाला , तला भुना भोजन न लेवे
6.रात का खाना 7 बजे से पहले ले लेवे , काफी हल्का हो ।
7. भगवान /परमात्मा की याद में बना हुआ खाना ही खाये ,किसी कामी,विकारी के हाथ का जो ब्रह्मचर्य का पालन नही करता है ,बना हुआ न खाए।【most इम्पोर्टेन्ट】
8.हरी सब्जियां खाएं ,सीजन के फल भी।
9.ज्यादा खट्टी चीज़े , ज्यादा मीठा न खाए।
10 . सात्विक भोजन ही ब्रह्मचर्य का आधार है ।
11.मौन में भोजन ग्रहण करे।
12 .मोबाइल ,टीवी देखते हुए भोजन न करे।
13. घर का खाना ही खाये ,बाहर के खाने का त्याग करे।
14. धीरे धीरे चबा कर खाएं【32 बार:आयुर्वेद के अनुसार】
15.भिंडी ,मूंग दाल बहुत सहायक है ।
16. उठते ही 2-3 गिलास पानी पिये【उषापान】
17 . खाने के 1 घंटे बाद पानी पिये।
18 .खाना खुशी और शांति की स्थिति में खाये, गुस्से आदि भावो से नही ।
19. महीने में कम से कम एक दिन उपवास करे।
20.भूख से ज्यादा , अच्छी /मनपसंद चीज मिलने पर ठूस ठूस कर न खाए।
नोट: ये जरूरी नही की आप सभी नियम एक झटके से अपना लेंगे ,समय के साथ धीरे धीरे अपने आपको ढाले , इसे कठिन जानकर हिम्मत न हारे। आपका जीवन हीरा 【Diamond】 बन रहा है ।
और अधिक जानकारी के लिए ⏩ @brahmacharya