आज का चिन्तन 

आज का चिन्तन 


 जीवन में कभी किसी का बुरा ना करें । क्योंकि प्रकृति का नियम है कि हम जो भी करेंगे , उसे वह हमको इस जन्म में या अगले जन्म में सौ गुना वापिस करके देगी । यदि हमने किसी को एक रुपया दिया है तो समझो हमारे  खाते में सौ रुपये जमा हो गये हैं । यदि हमने किसी का एक रुपया छीना है तो समझो हमारी जमा राशि से सौ रुपये निकल गये । 


ज़रा सोचिये , "हम कौन सा धन साथ लेकर आये थे और कितना साथ लेकर जाऐंगे ? जो चले गये , वो कितना सोना - चाँदी साथ ले गये ? मरने पर जो सोना - चाँदी , धन - दौलत बैंक में पड़ा रह गया , समझो वो व्यर्थ ही कमाया । औलाद अगर अच्छी और लायक है तो उसके लिए कुछ भी छोड़कर जाने की जरुरत नहीं है , खुद ही खा - कमा लेगी और औलाद अगर बिगड़ी या नालायक है तो उसके लिए जितना मर्ज़ी धन छोड़कर जाओ , वह चंद दिनों में सब बरबाद करके ही चैन लेगी ।"


मैं , मेरा , तेरा और सारा धन यहीं का यहीं धरा रह जायेगा , कुछ भी साथ नहीं जायेगा । साथ यदि कुछ जायेगा भी तो सिर्फ नेकियाँ ही साथ जायेंगी । इसलिए जितना हो सके नेकी करें  सतकर्म करें  ।
       smelan, marriage buero for all hindu cast, love marigge , intercast marriage , arranged mar


 


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।