मेरा मन शुभ संकल्प वाला हूं

 



 


 


 


#मेरा#मन#शिवसंकल्प#वाला_हो, #आज_का_वैदिक_विचार मेरा मन शुभ संकल्प वाला हूं । मेरा मन शिव संकल्प वाला हो मेरा मन कल्याण करने वाला हो ये #शिवसंकल्प #मंत्र 6 हैं, उन सब में कहा गया कि " मेरा मन कल्याण के मार्ग पर चले" । "शिव संकल्पमस्तु"। बंधुओं यह रात्रि शयन के,रात में सोते समय के 6 मंत्र हैं ।इनका जाप करने से ,इनका पाठ करने से अनेक प्रकार के चमत्कार होते हैं ,अनेक प्रकार के लाभ होते हैं। यदि आपको किसी प्रकार से निद्रा में,नींद में परेशानी है , सोते समय मन बेचैन है ,नींद नहीं आती है तो इन मंत्रों को अर्थ सहित - चिंतन करते हुए जाप करते रहेंगें तो निश्चित रुप से आपको अद्भुत चमत्कारिक लाभ होगा। यह मंत्र शयन के, सोते समय के मंत्र हैं इसलिए इस सूक्ति को समझे। है!परमात्मा मेरा मन शिव संकल्प वाला हो । आप यदि इन 6 मंत्रों के अर्थ सहित जानकारी चाहेंगे तो निश्चित रूप से आपके कमेंट के अनुसार, आपकी मांग के अनुसार, इन मंत्रों की विस्तृत व्याख्या भी की जाएगी। धन्यवाद वैदिक मंत्र ,वैदिक सिद्धांत, वैदिक दर्शन , उपनिषद, ब्राह्मण ग्रंथ , आरण्यक आदि वैदिक साहित्य को जानने के लिए- समझने-जानने के लिए आप राष्ट्र यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब अवश्य करें । शेयर करें। लाइक करें बेल के आइकॉन को - घंटी के बटन को अवश्य दबाएं । धन्यवाद आपको जीवन से-समाज से संबंधित कुछ प्रश्न है ,कुछ जीवन की समस्याएं हैं तो निश्चित रूप से आप कमेंट में हमें बताएं । हम वेद के माध्यम से -वैदिक सिद्धांतों के माध्यम से निश्चित रूप से आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे । धन्यवाद आचार्य भानु प्रताप वेदालंकार इंदौर मध्य प्रदेश गुरु विरजानंद गुरुकुल इंदौर मध्य प्रदेश 



Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।