रामायण के भरत और राम के मिलन के एपिसोड का दृश्य देख आंसू थम न सके




    • रामायण के भरत और राम के मिलन के एपिसोड का दृश्य देख आंसू थम न सके
      वेद कहता है-
      मा भ्राता भ्रातरं द्विक्षन्मा स्वसारमुत स्वसा--
      भाई भाई से प्रेम करे बहिन बहिन से, कोई भी परस्पर द्वेष न करें।
      वास्तव में श्रीराम भरत जैसे आदर्श भाई नहीं मिलेंगे
      दोनों को ही गद्दी की प्यास नहीं।
      आज भाई भाई एक दूजे के खून के प्यासे हैं
      जब तक जीवन में रामायण नहीं
      तब तक युद्ध होते ही रहेंगे।
      कवि कहता है-
      राज तिलक को गेंद बनाकर खेलन लगे खिलारी
      इधर राम उस तरफ भरत दोनों ने ठोकर मारी
      शिक्षा दे रहीं जी हमको रामायण अति प्यारी।।
      अतः अपने बच्चों को साथ ले सपरिवार नित्य रामायण का श्रवण पठन पाठन मनन चिंतन गुणन करें तभी मानव जन्म सार्थक
      🕉🙏🙏🕉
      -आचार्या विमलेश बंसल आर्या
      🙏🙏🙏🙏🙏




Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।