कोरोना बीमारी
सारे विश्व में फैल गई ये कोरोना बीमारी
अगर बचाव चाहते हो तो मानो बात हमारी
ऋषि मुनि संतो की वाणी ध्यान से सुनते जाओ
हाथ जोड़कर करो नमस्ते ना किसी से हाथ मिलाओ
तुलसी नीम गिलोय और थोड़ा सा गुगल लाओ
बना के काढ़ा सुबह शाम परिवार को रोज पिलाओ
26 तरह के ज्वर होते लिखी चरक ऋषि ने सारी
अगर बचाव चाहते हो तो मानो बात हमारी
दिनचर्या रह ठीक हमेशा साफ सफाई क़ा ध्यान करो
नीम डाल गुनगुने पानी में फ़िर खूब स्नान करो
यजुर्वेद के मंत्रों से नित यज्ञ हवन सुबह शाम करो
गाय क़ा घी और शुद्ध सामग्री हर कोई इंसान करो
गऊ मूत्र के पीने में कोई मत समझो लाचारी
अगर बचाव चाहते हो तो मानो बात हमारी
राम कृष्ण के वंशज हो तुम उनके ही जैसा काम करो
भजन करो ईश्वर भक्ति के रोजाना व्यायाम करो
किशमिश काली मिर्च सौंफ घोटो सिल पे बादाम धरो
बढ़े रोग प्रतिरोधक क्षमता जग में रोशन नाम करो
40 दिन तक भाई बहन सब बनके रहो ब्रह्मचारी
अगर बचाव चाहते हो तो मानो बात हमारी
घऱ से बाहर नही जाना जहाँ पे हो आनन्द करो
मांसाहार नही करना सब अपने पे पाबंद करो
बीड़ी सिगरेट चरस तंबाकू दारू पीना बंद करो
सारी बात बता गए याद वो ब्रह्मचारी दयानंद करो
ताजा सब्जी दाल मूंग की हो भोजन शाकाहारी
अगर बचाव चाहते हो तो मानो बात हमारी
लॉकडाऊन में रहके विजय इस कोरोना पे पाओगे
बढ़े रोगप्रतिरोधक क्षमता योग से रोग भगाओगे
गायत्री क़ा मंत्र जपे से जीवन भर सुख पाओगे
मानोगे तो जीओगे नही फ्री में मारे जाओगे
परूण आर्य की लिखी कविता देशहित में जारी
अगर बचाव चाहते हो तो मानो बात हमारी