उस प्रभु के न्याय को स्वीकार कर के देख लो 


उस प्रभु के न्याय को स्वीकार कर के देख लो 
पाप के अंजाम से -2 एक बार तरके देख लो
मन वचन से एक होकर पाप कहना और से 2
गलत है य़ा ठीक दिल पर हाथ रखके देख लो 


रंग लाती है दुआएं धड़कनों से निकलकर 
दीन दुखियों वेबसो के कष्ट हर के देख लो


गुजरती है किस तरह से जिंदगी मजबूर की 
बेबसी के आसुओं का घूंट भरके देख लो


 दिन सदा रहते नही है एक से इंसान के 
श्वेत हो जाते है काले बाल सरके देख लो 


पथिक बेशक खूब करना गैर की आलोचना 
मगर बंधु दोष पहले अपने धरके देख लो


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।