वेद मंत्र

स ग्रामेभिः सनिता स रथेभिर्विदे विश्वाभिः कृष्टिभिर्न्वद्य।
स पौंस्येभिरभिभूरशस्तीर्मरुत्वान्नो भवत्विन्द्र ऊती॥ ऋग्वेद १-१००-१०।।


प्रशासक  राष्ट्र के धन का लाभ दूर ग्राम में किसान को भी देने वाला हो। वह राष्ट्र के धन का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी को देने वाला हो। वह अपनी आत्मा और शरीर की शक्ति और विश्वास से सभी प्रकार की आलोचनाओं पर विजयी हो। ऐसा सुरक्षा और उन्नति देने वाला प्रशासक हमारा हो।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।