सुखी खासी टिप्स

सुखी खासी टिप्स


पान का पत्ता 1
अमरूद पत्ती  5 से 6
अदरक छोटा टुकडा कद्दूकस कर ले
2 बादाम दरदरा कर ले
लौंग 3 से 4
सौंफ आधा चम्मच 
काली मिर्च 5 से 6 दरदरा की हुयी
तुलसी पत्ती 5 से 6
मुलाइठी थोडी सी


        सभी को 3 गिलास पानी मे पका ले पानी गर्म होने तक गैस फुल रखे फिर 10 मीनट स्लो गैस पर पकाये।इस पानी को ढक कर रख दे गुनगुना हो जाये तो दिन मे 3 समय पिये आप चाहे तो इसमे शहद भी मीला सकती है। यदि आप शहद नहि खाते है तो प्रसाद वाले 3 से 4 बताशे फोड कर मीला ले।


       सबसे जरूरी बात 1 जग मे पानी ले उसमे 4 लौंग डाल दे जब भी पानी पीने मन हो वही पानी पीये मुंह मे लोंग या मुलाइठी या अदरक का छोटा पीस रखे इससे खांसी भी नही आयेगी ओर सुखी खांसी मे बहूत जल्दी आराम आता है। दिन मे 1 बार गर्म पानी मे नमक डालकर गारगल जरूर करे।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।