जीवन के संग्राम में सफल होने के लिए

जीवन के संग्राम में सफल होने के लिए


वाजेभिर्नो वाजसातावविड्ढ्यृभुमाँ इन्द्र चित्रमा दर्षि राधः।
तन्नो मित्रो वरुणो मामहन्तामदितिः सिन्धुः पृथिवी उत द्यौः॥ ऋग्वेद १-११०-९।।


         हे ज्ञान स्वरूप परमेश्वर,जीवन के संग्राम में सफल होने के लिए हमें ज्ञान रूपी शक्तियां प्रदान करो। हमें अद्भुत ज्ञान स्वरूप धन प्रदान करो। जिससे कि हम अपनी वासनाओं पर नियंत्रण रख सकें।  श्रेष्ठ गुण युक्त मित्र, अंतरिक्ष, पृथ्वी, समुद्र और सूर्य इसमें हमारे सभी सहायक हो। 


       O God, the lord of knowledge, grant us the powers of knowledge to succeed in the struggle of life. Bestow upon us the wonderful riches. So that we can control our desires. May friends with the best qualities, space, earth, sea and sun be helpful in this. 


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।