सम्मलि. नदीजिये

सम्मलि. नदीजिये


नापूष्ट कस्यचिद् ब्रयान्न चान्यायेन पुच्छतः।


जाननपि हि मेधावी जड़वल्लोकमाचरेतू॥


भावार्थ - बुद्धिमान मनुष्य को चाहिए कि - वह सब कुछ जानते हुए भी बिना पूछे किसी को अपनी राय न दे। कोई व्यक्ति अन्याय से मान लीजिये आप से कुछ पूछता है, आप जड़वत् आचरण करने लग जाइये। ऐसे कि- जैसे आप उस विषय में कुछ जानते ही नहीं है। सामने वाला आपको मूर्ख समझ रहा है और आप |उसके सम्मुख मूर्ख बनकर भी उपदेश देते रहें यह ठीक नहीं है। जो आपकी सम्मति का आदर करता हो उसे ही आप अपनी शुभसम्मति दीजिए। 


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।