मत्तगयन्द सवैया

||मत्तगयन्द सवैया ||


मोह निशा अभिशाप अखंडित, आहट हीन विकार बसेरा !
शूल अनेक छिपी वसुधा रज , अंकुर का नव चेतन फेरा !
तुंग तने तम पर्वत भीतर , स्वप्न अनंत विहंगम घेरा !
संबल स्निग्ध मिला गुरु पावन, पीर मिटी सब जाग सवेरा !!


प्यास सदैव बढ़े इस जीवन, दस्यु समान भविष्य बिगारे!
नीच कृतघ्न मनोरथ में रत , स्वार्थ भरा चित लाभ विचारे !
स्नेह कहाँ सुख वैभव शासन, नित्य अशांत विश्रृंखल हारे !
दिव्य तरंग भरे उर भीतर, सिंधु सुधा गुरु देव हमारे !!


छगन लाल गर्ग 'विज्ञ'!


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।