देश और समाज के जो अग्रणीय पुरुष

       देश और समाज के जो अग्रणीय पुरुष, धार्मिक व सामाजिक विद्वान, नेता तथा राज्याधिकारी अच्छे व बुरे निर्णय, कार्य व आचरण करते हैं उसके अच्छे बुरे प्रभाव व परिणामों को तत्कालीन और भावी पीढियों वा देशवासियों को युगों-युगों तक भोगना पड़ता है. यही कारण है देश का शासन व सत्ता सुयोग्य, वैदिक विद्वानों, चरित्रवान व देशभक्त नागरिकों व नेताओं के हाथ में होनी चाहिये. दुर्भाग्य से अपवादों को छोड़कर हमें ऐसे श्रेष्ठ नेता नहीं मिले. नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, लाल बहादुर शास्त्री तथा नरेंद्र मोदी जी ने देश के लिए अनेक अच्छे कार्य किए हैं. देश के नेताओं व देश के लगभग 5000 वर्षो के इतिहास में हमें सबसे ऊपर ऋषि दयानन्द दृष्टिगोचर होते हैं. उनके कारण सनातन वैदिक धर्म और संस्कृति जीवित है. हम सभी देशभक्तों और देश के सभ्य सज्जन पुरुषों को जो वस्तुत: राष्ट्रवादी हैं, उन्हें सादर नमन करते हैं. विद्यायुक्त वैदिक धर्म चिरस्थाई हो तथा अविद्या का समूल उच्छेदन व नाश हो यह हमारी जगतपति व जगतकर्ता से प्रार्थना है. ओम् स्वस्ति.


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।