भ्रान्ति निवारण
भ्रान्ति निवारण
मांसाहार करते रहने पर और इस जीवन में रोगों से बच जाने पर यह मत समझें कि मांसाहार 'उचित है क्योंकि ईश्वर, धर्म व प्राकृतिक दृष्टि से मनुष्य के लिए मांसाहार सर्वदा-सर्वथा अनुचित है, अमानवीय है। मांसाहारी लोग कभी भी ईश्वर के भयानक दण्ड से बच नहीं सकते हैं। मांसाहार करने पर एक दिन ईश्वर से दारूण दुःख भोगना ही पड़ेगा। अतः समय रहते सावधान हो जाएं तथा अपने कल्याण के साथ-साथ परिवार, समाज व राष्ट्र के कल्याण के लिए मांसाहार का त्याग कर व शाकाहार को अपना कर इस लोक और परलोक में सुख शांति की प्राप्ति करें।