93वां स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस
93वां स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वाधान में गुरुकुल कांगड़ी के संस्थापक स्वतन्त्रता सेनानी समाज सुधारक का 93वां स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस श्री प्रवेश वर्मा संसद सदस्य के निवास स्थान 20 विंडसर पैलेस जनपथ नई दिल्लीमें सम्पन्न हआइस अवसर पर आचार्य गवेन्द्र शास्त्री ने यज्ञ करवा व उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द जी का सम्पूर्ण जीवन दर्शन मानव मात्र के लिए स्तुल्य प्रेरणा का स्त्रोत है। मुख्य अतिथि श्री प्रवेश वर्मा जी ने कहा स्वामी श्रद्धानन्द ऐसे ही नि:स्वार्थ कार्य करने वाले धर्म और कर्म योद्धा थे। श्री अनिल आर्य जी ने कहा हिन्दू और मुसलमानों का यदि कोई सर्वमान्य नेता था तो वे स्वामी श्रद्धानन्द ही थे।