विशेष आत्माएं वाटर प्रफ(Water Proof)

विशेष आत्माएं वाटर प्रफ(Water Proof)



      जो विशेष आत्माएं माता-पिता के वीर्य-गर्भ में आती है चाहे उनके माता-पिता भी मूत्र की तरह वीर्य बहानेवाले होते होंगे, परन्तु वे आत्माएं ऐसी होती हैं, जिन पर माता-पिता के दुर्विचारों का प्रभाव नहीं पड़ सकता । जैसे बिजली के बल्ब को आग (सेंक) नहीं लगती। ऐसे ही विशेष आत्माओं पर बुरे विचार प्रभाव नहीं कर पाते, उन के भीतर प्रवेश नहीं कर पातेजैसे मोमजामे (Water Proof) पर पानी पड़ता है-पर वह वहीं भीगता।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।