विषयों से यम नियम का बिगाड़

विषयों से यम नियम का बिगाड़



       पांच विषय, पांच यमों, पांच नियमों को बिगाड़ते हैं |क्रोध से अहिंसा और शौच भ्रष्ट होते हैं । मोह से सत्य और स्वाध्याय रुष्ट होते हैं। लोभ से अस्तेय और सन्तोष नष्ट होते हैं। काम से ब्रह्मचर्य और तप तथा अहंकार से अपरिग्रह और ईश्वरप्रणिधान चट्ट होते हैं ।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।