वसुधा नव गैरिक वेष सजी , छवि सुन्दर रूप निहार जरा !

 


||दुर्मिल सवैया ||



 


वसुधा नव गैरिक वेष सजी , छवि सुन्दर रूप निहार जरा !
चिर संचित चाह असीम जगी , तन चेतन उर्वर जोश भरा !
चहकी शुभ मंगल में दुनियाँ, नव चंचल चित्र निहाल धरा !
नभ नैन उठा गुरु ध्यान लगा , पल प्रीत प्रभात विराट झरा !!


छगन लाल गर्ग "विज्ञ"!


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।