सुरक्षा पथ्य सेवन में (सलामती परहेज में है)

सुरक्षा पथ्य सेवन में (सलामती परहेज में है)



      जैसे बीमारी के बाद मनुष्य स्वस्थता पकड़ता है, तो उसे अधिक सावधानी की आवश्यकता होती है। ऐसे ही जब दोषी मनुष्य सुधरता है तो उसे भी अधिक सावधानी की आवश्यकता रहती है। बीमारी से उठा मनुष्य यदि सावधानी न करे तो फिर ऐसा बीमार होता है कि स्वस्थ होना कठिन हो जाता है । नया सुधरा भी यदि सावधान न रहे तो फिर गिरने पर उसके उठने में लज्जा ही काफी बाधक रहेगी।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।