सुधारक की आवश्यकता

सुधारक की आवश्यकता



      (१) क्या कारण है कि भजनों में लोग भगवान् कृष्ण को बुलाते हैं - "आ जा बंसरीवाले, आ 'जा।" ऋषि दयानन्द जी को बुलाते हैं कि "आ जा वेदोंवाले पा जा।" भगवान् राम आदि को नहीं बुलाते ?


भगवान् कृष्ण और ऋषि दयानन्द सुधारक थे।


 


 


किनके दोष दूर नहीं होते


      (२) जो दूसरों की नहीं सुनते और अपनी ही कहे जाते हैं --- उनकी अशुद्धियां, त्रुटियां, भूलें और दोष दूर नहीं हो सकते । चाहे वर्षों बीत जावें।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।