स्त्री धन क्या है ?

स्त्री धन क्या है ?



      स्त्रीधन-सुवर्ण है। इसके अर्थ हैं-सोना, भौतिक रूप से । और आध्यात्मिक रूप से-सु सुन्दर श्रेष्ठपति वरण-प्राप्त होना । सज्जन धर्मात्मा श्रेष्ठपति की प्राप्ति स्त्रीधन है। तीसरा अर्थ है-स्व अपना वर्ण-रंग-अपना रंग रूप ही जानना-पति को। दो शरीरों में एक प्राण हो जावें । 


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।