शानदार निवास या निवासी
शानदार निवास या निवासी
जब मकान शानदार बनाया जावे तो मकान निवासी शानदार नहीं बनता, अगर मकान निवासी शानदार हो-तो वह मकान शानदार नहीं बनता । जितने महान् पुरुष महानात्मा आये हैं उनको आत्मा शानदार थी, परन्तु उनके मकान झोंपड़ियां आदि साधारण दर्जे के बनते रहे । जहाँ श्रेष्ठ भवन बनाए जाते हैं-उनमें रहनेवाले धनाढय तो कहला सकते हैं परन्तु आत्मा के शानदार नहीं कहला सकते ।