सत्यार्थ प्रकाश पढ़ें और जीवन की समस्याओं को सुलझाएं

वास्तिवकता तो यह है कि सत्यार्थप्रकाश में एक ओर वेदों उपनिषदों दर्शनों का सरल भाषा में सार है तो दूसरी ओर तन्त्र पुराण कुरान बाईबल जैसे अनार्ष ग्रन्थों की पोल खोली गई है जिस कारण ये सब लोग घबराते हैं,  सत्यार्थ प्रकाश को कचरा बताते हैं, उसे पढने को मना करते हैं और यज्ञ जैसी उपयोगी व वैज्ञानिक प्रक्रिया को तो ये लोग जानना ही नहीं चाहते । यदि आप आर्यवर्त्त को पुनः विश्वगुरु बनाना चाहते हो, हिन्दू जाति की ठंडी रंगों में उष्ण रक्त का संचार करना चाहते हो, धर्मान्तरण को रोकना चाहते हो, अन्धविश्वास पाखंड का समूल नाश करना चाहते हो, राम राज्य लाना चाहते हो...तो वेदों पर आधारित महर्षि दयानंद के क्रांतिकारी ग्रन्थ सत्यार्थप्रकाश का स्वाध्याय कर उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करो ।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।