समता

समता



      प्रश्न--एक साधक ने कहा 'मैं आसन भी लगा बैठता हूं-फिर भी जप में नीन्द आजाती है ?


      उत्तर-आसन तो ठीक लग जाता होगा पर शरीर सम अवस्था में नहीं रहता तब मेरुदण्ड ढीला हो जाता है । तब मनकों के झुकाव से ऊंघ आकर सिर झुका देती है। सीधे सम रहने और सही आसन लगते रहने पर चित्त एक सम-संयम में रहता है । और ढीला हो जाने पर प्राण प्रभावित हो जाता है और फिर उससे झुक जाता है।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।