राम राज्य आ ही गया जब
राम राज्य आ ही गया जब
अधर्म पर भी,चलो,हथोड़ा चलाएं
आरक्षण की वैसाखी को
दूर जंगल में फेंक आएं
दौड़ बराबर की तुम कर दो
ज्ञान की रस्सी खींची जाए
गिरो-उठो-दौड़ो-भागो
लक्ष्य तय,रस्ता कठिन
धर्म-जात-पात सब त्याग
एक बराबर कर दी जाए
दौड़ो सब मिल हुनर के बल पर
वैसाखी अब नजर ना आए।