प्रभु का तू ले सहारा

प्रभु का तू ले सहारा


सब छोड़ कर सहारे प्रभु का तू ले सहारा।


प्रभु के सिवा जगत में कोई नहीं हमारा ।।


दुनियाँ की चीजें फानी, इनसे मत नेह लगा तू ।


कर इस्तेमाल बेशक, पर मन को न फंसा तू ।।


कर तन से जग के धन्धे, पर मन को रख न्यारा ।


प्रभु के सिवा जगत में कोई नहीं हमारा ॥


जितने है रिश्ते नाते, उन सबसे प्यार कर तू ।


पर इन संबंधियों पर मत निसार कर तू।।


दिल अपना उसको दे दे जिसका है यह पसारा।


प्रभु के सिवा जगत में कोई नहीं हमारा।।


कर उसके तू हवाले जिन्दगी की अपनी नैया ।


कर देगा पार भव से नैया का वह खिवैया ।।


बन जा उसी का सेवक चमके तेरा सितारा ।


प्रभु के सिवा जगत में कोई नहीं हमारा ॥


इस तेरी जिन्दगी का कोई नहीं भरोसा।


न जाने किस घड़ी ये दे जाये तुमको धोखा ॥


चन्द श्वासों पर टिका है मिट्टी का मिनारा ।


प्रभु के सिवा जगत में कोई नहीं हमारा ॥


सब छोड़ कर सहारे प्रभु का तू ले सहारा ।


प्रभु के सिवा जगत में कोई नहीं हमारा ॥


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।