पूरे तप से मन पकता है

पूरे तप से मन पकता है



      तवे के नीचे आग जल रही हो, तवे को अभी सेंकन लगे, और रोटी डाल दी जावे-तो रोटी नहीं पक सकती। और यदि सेंक धीमा-धीमा हो, तवा पूर्ण गर्म न हो, तो वह भी रोटी ठीक नहीं पकेगी। ऐसे ही जब तक जप-तप आदि से पूर्णतया आत्मा भरपूर नहीं-तब तक वह सफल नहीं होती तथा मन की संकल्प-शक्ति प्रभावित नहीं कर सकती।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

वर-वधू को आशीर्वाद (गीत)