फल फल पत्ते और डाली में भिन्नता
फल फल पत्ते और डाली में भिन्नता
४. समस्त वनस्पति जाति के चार भाग हैं-फल फूल, पत्ते और डण्डी। जितने भी वृक्ष-पौधे या वनस्पति या बेल-बूटे हैं सबके पत्ते हरे, और डण्डी भूरी प्रभु ने बनाए हैं। परन्तु फल और फूल में रंग रूप भिन्न और गन्ध भिन्न-भिन्न प्रकार की है। एक की दूसरे से नहीं मिलती। कोई नीला, कोई पीला, कोई लाल, हर और श्वेत आस्मानी, केसरी। किसी का स्वाद खड़ा चरपरा, किसी का कड़वा, मीठा । किसी की गन्ध भीनी सहावनी और किसी की नाक-भौं चढ़ावनी है।