फल फल पत्ते और डाली में भिन्नता

फल फल पत्ते और डाली में भिन्नता



      ४. समस्त वनस्पति जाति के चार भाग हैं-फल फूल, पत्ते और डण्डी। जितने भी वृक्ष-पौधे या वनस्पति या बेल-बूटे हैं सबके पत्ते हरे, और डण्डी भूरी प्रभु ने बनाए हैं। परन्तु फल और फूल में रंग रूप भिन्न और गन्ध भिन्न-भिन्न प्रकार की है। एक की दूसरे से नहीं मिलती। कोई नीला, कोई पीला, कोई लाल, हर और श्वेत आस्मानी, केसरी। किसी का स्वाद खड़ा चरपरा, किसी का कड़वा, मीठा । किसी की गन्ध भीनी सहावनी और किसी की नाक-भौं चढ़ावनी है।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।