नम्र और अकड़ा

 नम्र और अकड़ा



      वे सड़कें जिन पर उतराई-चढ़ाई है-और मोटरों के लिए बनाई गई हैं-ऊपर के किनारे से (जो उभरे हुए हैं। उन पर फासला अधिक है। और नीचे के किनारे जो ' ढलवो बने हुए हैं-उन पर चलने से मार्ग थोड़ा हो जाता है। ऐसे प्रभु-मार्ग में जो नम्र स्वभाव है,उसके लिए मार्ग कम और अकड़े-स्वभाववालों के लिये फासला अधिक हो जाता है।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।