क्या आप पर प्रचारक बनना चाहेंगे

क्या आप वेद प्रचारक बनना पसंद करेंगे?
.......
गंगाजी के पावन तट पर वेद उपदेशक महाविद्यालय की स्थापना की जा रही है, जो किशोर या युवा वेद उपदेशक बनकर वेदों का आजीवन प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं, वह इस विद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। अनाथ, बेसहारा किशोर भी संपर्क कर सकते हैं। संन्यासी बनने के चक्कर में घर से भागे युवा भी संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश के लिए धर्म, जाति कोई बंधन नहीं।


 पाठ्यक्रम हमारा अपना होगा, कोई सरकारी मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं दी जाएगी, केवल वेद प्रचार के लिए उपदेशक तैयार किए जाएंगे। 10 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक आयु के किशोर एवं युवा परिवार से इच्छा एवं अनुमति लेकर हमसे संपर्क कर सकते हैं। रहने की अच्छी व्यवस्था, गंगाजी के किनारे ब्रजघाट पर भव्य भवन, सारी सुविधाएं, आवास, भोजन, पुस्तकें, वस्त्र इत्यादि सब निशुल्क...
शिक्षक एवं आचार्य उच्च कोटि के विद्वान एवं संन्यासी होंगे।
संपर्क करें
तेजपाल सिंह धामा 7838103843
ईमेल vedicsangam@gmail.com


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।