कर्म-उपासना ज्ञान की आवश्यकता कब तक ?

कर्म-उपासना ज्ञान की आवश्यकता कब तक ?



      मनुष्य स्वतन्त्र-विचार होकर अपने को ऊंचा मान लेता है । एवं किसी भक्ति उपासना की आवश्यकता नहीं समझता । और कभी मनुष्य सबसे प्रेमभाव रखता हुआ-सब सम्प्रदायों से सच्चाई ग्रहण करने के विचार का बन जाता है तो वह अपने आपको कर्म-पद से ऊँचा मान लेता है । कर्म की आश्यकता नहीं समझता, या कम समझने लग जाता है । यह भूल है। कर्म तो तब तक नहीं त्यागना चाहिए जब तक उसे क्षुधा लगती है और उसकी निवत्ति वह आवश्यक जानता है । या कोई भी शुभेच्छा मन में रहती है।


      भक्ति तब तक नहीं त्यागनी चाहिए-जब तक प्रभु से युक्त नहीं हुआ।


      ज्ञान की प्राप्ति तो तब तक आवश्यक है-जब तक प्रत्येक पदार्थ का ज्ञान (विशुद्ध) नहीं हो जाता तथा परमात्मा सब वस्तुओं में दृष्टिगोचर नहीं होने लगता। ज्ञान अनन्त है । अतः इसका त्याग तो मुक्ति में भी नहीं होता। भक्ति समाधि में समाप्त हो जाती है तथा कर्मशरीर की समाप्ति के साथ समाप्त होता है, पहले कभी नहीं।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।