ईश्वर-प्रार्थना

 ईश्वर-प्रार्थना


दया करो भगवान् हम पर दया करो ।


वेदों का दो ज्ञान हम पर दया करो ॥


प्रभुवर तुम हो पालनकर्ता ।


भक्त जनों के संकटहर्ता ॥


हो न्यायाधीश महान्, हम पर दया करो


वेदों का दो ज्ञान, हम पर दया करो ॥१॥ ।


जो तुमको श्रद्धा से ध्याते ।


वे भवसागर से तर जाते ॥


कहते वेद पुराण, हम पर दया करो


वेदों का दो ज्ञान, हम पर दया करो ॥२॥


ऐसा वर दो, हे जगदीश्वर ।


करें सभी से प्रेम परस्पर ॥


बनें नेक इन्सान, हम पर दया करो ।


वेदों का दो ज्ञान, हम पर दया करो ॥३॥


दुर्व्यसनों से हमें बचाओ ।


शुभ कर्मों में हमें लगाओ ॥


लाभ-हानि लें जान, हम पर दया करो ।


वेदों का दो ज्ञान, हम पर दया करो ॥४॥


काम, क्रोध, मद, लोभ मिटा दो।


मोह मत्सर को दूर भगा दो ॥


हो जीवन निर्माण, हम पर दया करो ।


वेदों का दो ज्ञान, हम पर दया करो ॥५॥


निराकार हो कण-कण वासी ।


नन्दलाल निर्भय प्रकाशी ॥


पिता करो कल्याण, हम पर दया करो ।


वेदों का दो ज्ञान, हम पर दया करो ॥६॥


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।