ईश्वर का आदेश - वेदवाणी का निर्देश

ईश्वर का आदेश - वेदवाणी का निर्देश


ओ३म् समानी व आकूतिः समाना हृदयानि व:


समानमस्तु वो मनो यथा वः सुसहासति।।


एक जैसे हों तुम्हारे भाव और संकल्प भी।


एक से ही हो हृदय, झगड़े न आपस में कभी।


एक ही आदर्श का पालन करें तुम सबका मन।


जिससे हो जग में सफल निर्मल तुम्हारा संगठन।।


 


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

वर-वधू को आशीर्वाद (गीत)