ईश्वर का आदेश - वेदवाणी का निर्देश
ईश्वर का आदेश - वेदवाणी का निर्देश
ओ३म् समानी व आकूतिः समाना हृदयानि व:
समानमस्तु वो मनो यथा वः सुसहासति।।
एक जैसे हों तुम्हारे भाव और संकल्प भी।
एक से ही हो हृदय, झगड़े न आपस में कभी।
एक ही आदर्श का पालन करें तुम सबका मन।
जिससे हो जग में सफल निर्मल तुम्हारा संगठन।।