देव दयानंद अकेला था

दयानंद अकेला था…….



थे न मठ मंदिर हवेली हाट ठाट बाट ,
सोना चांदी कहाँ पास पैसा था न धेला था |
तन पै न थे सुवस्त्र हाथ थे न अस्त्र शस्त्र ,
जोगी न जमात कोई चेली थी न चेला था ||
सत्य की सिरोही से संहारे सब मिथ्या मत ,
संकट विकट मर्दानगी से झेला था |
सारी दुनियां के लोग एक तरफ थे प्रकाश,
एक ओर अभय दयानंद अकेला था ||


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।