दर-दर ठोकर खा रहे, वही धर्मांध लोग।

दर-दर ठोकर खा रहे, वही धर्मांध लोग।
भूले शिक्षा धर्म की,जैसी करनी भोग ।।


 मैं-मैं  करते सोचते, मिलता है आनन्द ।
अपने होते दूर हैं, घेरे सब मतिमन्द ।।


तापो जी उस अग्नि को, जो मिलती है मुफ्त ।
करती हड्डी पुष्ट है,हो जायें अब चुस्त ।।


 पैरावट में खेलते, गिरते कितनी बार ।
फिसल-फिसल कर भागते,पकड़े होती हार ।।


 आयोजन कर दे रहे, कितनो को सम्मान ।
नाम नामालूम रहे, किसे लिखे इंसान ।।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।