अधिक खाना पचाने के लिए

अधिक खाना पचाने के लिए


★बेसन (चना) की वस्तु खाने पर मूली के पत्ते खायें।


★गन्ने का रस पचाने के लिए अदरक का रस पीयें।


★आम खाने पर दूध पीयें।


★ केले खाने पर हरी इलायची चबायें।


★ चावल खाने पर नारियल की गिरी चबा लें।


★खीर खाने पर काली मिर्च का प्रयोग करें।


★ पूडी कचौड़ी खाने पर गर्म पानी पीयें। 


★ खिचड़ी हजम करने के लिए सैन्धा नमक लें।


★वेर खाने पर गन्ना चूसें। 


★ आलू खाने पर कच्ची मेथी के दाने चबायें।


★ उड़द दाल पर गुड़ खायें।


★ घी खाने पर मट्ठा (छाछ) पीयें।


★ तेल से बनी वस्तु खाने पर कांजी पीनी चाहिए।


★ बैंगन खाने पर सरसों का साग खायें।


★ अमरूद खाने पर सोफ चबायें। 


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।