अभिमान जो करते हैं
अभिमान जो करते हैं, कभी न पाये मान।
अहंकारी होता है, रावण कंस समान।
वाणी कड़वी बोलता, करे अहम की बात।
"शचि" कहती सुन बावरे, सरल सदा सुख मान।
अभिमान जो करते हैं, कभी न पाये मान।
अहंकारी होता है, रावण कंस समान।
वाणी कड़वी बोलता, करे अहम की बात।
"शचि" कहती सुन बावरे, सरल सदा सुख मान।