आये अभिमान ।

सदा रहे यही ध्यान।
बस हो जीवन ऐसा ,
सुख दुख में एक समान ।।


जिस मन में अभिमान रहता ।
साथ लहू के दंभ है बहता ।
गुण सारे छुप जाते उसके ,
लोभी जग है उसको कहता ।।


बंद होते नयन अभिमान में।
कटी पतंग जैसे आसमान में।
राह भटक जाता है राही भी,
बदल जाता मान भी अपमान में।।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।