आर्य-पथ


आर्य-पथ 




हम हैं उस पथिक के समान


जिसे कर्तव्य बोध है


पर नजर नही आता है


सही रास्ता


अनेक रास्तों के बीच


हो जाता है दिग्भ्रमित।


इस भ्रम कोतोड़कर


रात्रि की कालिमा को देखकर


स्वर्णिम प्रभात की ओर


गमन करने वाला ही


पाता है सुखद अनुभूति


और सफल जीवन की संज्ञा।


हमें संकल्पित होना चाहिए कि


कितनी भी बाधाएँ आएँ


कभी नहीं होंगे


विचलित और निरुत्साहित।


जब आर्यपुत्र


मेहनत, लगन और सच्चाई से


जीवन में करता है संघर्ष


तब वह कभी नहीं होता है


पराजित।


ऐसी जीवन-शैली ही


कहलाती है जीने की कला


औरप्रतिकू ल समय में


मार्गदर्शन देकर


बन जाती है


जीवन-शिला।



Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।