आंख भर देख ले धरा दुश्मन।

आंख भर देख ले धरा दुश्मन।
काल को मार कर हरा आ ना।।


लाल है तू इसी जमीं का जो।
दुश्मनों की जमीं जला आ ना।।


नाज़ तुझ पर करे जहां सारा।
धूल मिट्टी सभी छना आ ना।।


खौलता खून आंख अंगारे।
नाम भारत जरा बता आ ना।।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।