३. बड़ापन प्रभु मार्ग से दूर करता है
बड़ापन प्रभु मार्ग से दूर करता है
मनुष्य का शरीर प्रकृति की तुलना में छोटा, इतना छोटा है कि जैसे बाल का भी कई हजारवां भाग और आत्मा परमात्मा के सामने कुछ भी न' के समान हैफिर बड़ाई और इतराई किस विचार से करता है ? जो बड़ाई करता है, बड़ा बनकर इतराता है, प्रभु मार्ग से दूर पड़ जाता है।