अन्तर्मुखी

*ओ३म्*


पराञ्चि खानि व्यतृणत्स्वयंभूस्तस्मात्पराङ्क पश्चयति नान्तरात्मन् |
कश्चिधीरः प्रत्यगात्मानमैक्षदावृत्तचक्षुर्मृतत्वमिच्छन् ||
[ कठोपनिषद - 4 / 1 ]


स्वयंभू , अर्थात उस परमेश्वर ने इन्द्रियों को शरीर के बाहर की तरफ क्रियाशील बनाया है , इसलिए मनुष्य बाहर की तरफ देखता है , अंदर की तरफ नहीं | अमृत को चाहने वाला कोई धीर पुरुष ही होता है जो बाहरी विषयों की अपनी आँखें बंद कर ले , और बाहर की तरफ से मुड़कर अंदर की ओर आत्मा को देखता है | जो बाहरी विषयों को अनदेखा करते हुए आत्मा को देखे वही ' अंतर्मुखी ' कहलाता है |


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।