शरण प्रभू की आओ रे ( भजन )

शरण प्रभू की आओ रे  (भजन)


शरण प्रभू की आओ रे, यही समय है प्यारे ।


आओ प्रभु गुण गाओ रे, यही समय है प्यारे ॥


छल कपट और झूठ को त्यागो,


सत्य में चित्त लगाओ रे ||यही०||


उदय हुआ ओम् नाम का भानु,


आओ दर्शन पाओ रे ||यही०||


पान करो इस अमृत रस का,


उत्तम पदवी पाओ रे ||यही०।।


ओम् की भक्ति बिना नहीं मुक्ति,


दृढ़ विश्वास जमाओ रे ।।यही०।।


मानव जन्म अमूल्य है प्राणी,


व्यर्थ न इसे गंवाओ रे ||यही०||


कर लो नाम प्रभु का सुमरिन,


अन्त में न पछताओ रे ||यही०||


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।