सा विद्याया विमुक्तये


सा विद्याया विमुक्तये


       वास्तविक विद्या वह है, जो व्यक्ति को बन्धनमुक्त कर दे। हम आचार्य के वैदिक स्वरूप का वर्णन करते हुए लिख चुके हैं कि वह अन्तेवासी के मस्तिष्क, हृदय और नाभि-केन्द्र को त्रिधा बाँधता है, जिसका प्रतीक मस्तिष्क पर शिखा, हृदय पर यज्ञोपवीत, कटिप्रदेश पर मेखला हैं। इन्हीं को वरुण के क्रमश: उत्तम, मध्यम और अधम पाश कहा गया है। इन पाशों से छूट जाने पर ही व्यक्ति संन्यास ग्रहण कर सकता है, जो मुक्ति का अधिकारी है।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।