राजा
प्र.) राजा किसको कहते हैं?
उ.) जो विद्या, न्याय, जितेन्द्रियता, शौर्य, धैर्य आदि गुणों से युक्त होकर अपने पत्र के समान प्रजा के पालन में श्रेष्ठों की यथायोग्य रक्षा और दष्टों को दण्ड देकर धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति से युक्त होकर अपनी प्रजा को कराकर आनन्दित रहता और सब को सुख से युक्त करता है, वह राजा कहाता है।