प्रतिज्ञा

प्रतिज्ञा


'भारत हमारा देश है । हम सब भारतवासी भाई-बहन हैं । हमें अपना देश प्राणों से प्यारा है ।


इसकी समृद्धि और विविध संस्कृति पर हमें गर्व है। हम इसके सुयोग्य अधिकारी बनने का प्रयत्न सदा करते रहेंगे


हम अपने माता-पिता शिक्षकों और गुरुजनों का आदर करेंगे और सबके साथ विनम्रता का व्यवहार करेंगे ।


हम अपने देश और देशवासियों के प्रति वफादार रहने की प्रतिज्ञा करते हैं। उनके कल्याण और समृद्धि में ही हमारा सुख निहित हैं।


उपर्युक्त प्रतिज्ञा के अनुरूप जीवन-व्यवहार ढालने में, प्रार्थना से बड़ी सहायता ली जा सकती है ।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।