प्रणाम ईश तुझको (भजन )

प्रणाम ईश तुझको (भजन)


प्रणाम ईश तुझको, तेरी यह महिमा सारी ।


हर जीव में विराजे, ज्योति प्रभु तुम्हारी ||१||


सूरज ये चांद तारे, चमकें तेरे सहारे ।


सब काम को संवारे, उन पै कृपा तुम्हारी ||२|


योगी ऋषि मुनि जन, फल फूल वन के खाकर।


तेरी ही धुन लगावें, उन पै कृपा तुम्हारी ||३||


|मन्दिर ये मस्जिदें और, गिरजे वा गुरुद्वारे ।


तेरे नाम के नजारे, सब तू ही तू पुकारे ।|.४|।


प्रभु तेरा नाम लेकर, कर बांध विनति करते ।


भक्ति का दान दीजे, उसके हैं हम भिखारी ||५||


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।