नीतिकार और आर्य शब्द

नीतिकार और आर्य शब्द 


प्रायः कन्दुकपातेनोत्पतत्यार्यः पतन्नपि।


तथा त्वनार्षः पतति, मृत्पिण्डपतनं यथा॥


अर्थ-आर्य पाप से च्युत होने पर भी गेन्द के गिरने समान शीघ्र उपर उठ जाता है, अर्थात् पतन से अपने-आप को बचा लेता है। इसके विपरीत अनार्य पतित होता है तो मिट्टी ढेले के गिरने के समान फिर कभी नहीं उठता, अपना उद्धार नहीं करता।


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।