मुण्डन के समय ( गीत )


मुण्डन के समय ( गीत )


दाँत जब निकलें तभी मुण्डन कराना चाहिये


नन्हे से बालक को रोगों से बचाना चाहिये


देह रुपी सेना का सेनापति होता है


इसलिये बलवान् और पुख्ता बनाना चाहिये


पुरुष रुपी वृक्ष की यों जड़ भी कहते हैं इसे


रोग रुपी जन्तु दीमक से बचाना चाहिये


स्वास्थ्य बनने के लिये यह भी जरुरी है सदा


सर्व रोगों से यथोचित सर बचाना चाहिये


दाँत बनने में सहायक हैं ये नस और नाड़ियाँ


इनका सारे देह से सम्बन्ध जताना चाहिये


सावधानी से कटाकर बाल छोटे लाल के


सर पर ताजी घी मलाई भी लगाना चाहिये


आँख और सिर की तुम्हें रक्षा यदि स्वीकार है


सिर पर ठण्डक आँख में काजल लगाना चाहिये


सार यह बतला दिया कि किसलिये होता है यह 


'चन्द्र' सबको इस तरह करना कराना चाहिये


 


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।