ईश्वर से प्रार्थना (सन्ध्या के आधार पर)


ईश्वर से प्रार्थना


(सन्ध्या के आधार पर)


 


     हे परम पिता परमेश्वर ! हम सब नर-नारी आपके चरणों में बैठ कर प्रार्थना करते हैं कि -


    आप हमारी उत्तम इच्छाओं को पूर्ण कीजिए हम पर सदा सुख की वर्षा करते रहिये ।


      हमारा शरीर हमारी आज्ञा में रहे । इसके द्वारा हम परोपकार के कार्य करते रहें । हमारी वाणी, प्राण, आँख, कान, नाभि, हृदय, कण्ठ, शिर और भुजायें बलवान और पवित्र बनाइये तभी हमारा यश इस संसार में बढ़ सकता है।


      हे जगदीश्वर ! आप दुःखों को दूर करने वाले हैं सुखस्वरूप आर शक्ति के भण्डार हैं । सत्यज्ञान के प्रदान करने वाले हैं । जापन मनुष्य-मात्र के कल्याण के लिये संसार की रचना की है। 


       वदरूपी ज्ञान दिया है। आप ही सर्य चन्द नक्षत्र आदि बड़े-बड़े लोक-लोकान्तरों को नियमपूर्वक चला रहे हो ।


       प्रभो ! आप सब दिशाओं में मौजद हो. सब प्राणियों पर अपना करुणाभरी दष्टि रखकर उनकी रक्षा करते हो अपने भक्तों का दःखों के बन्धन से बचाते हो । हम आपके चरणों में बारम्बार नमस्कार करते हैं।


       भगवन् ! हमें परस्पर के लड़ाई झगड़ों से बचाइये । एक-दूसरे के साथ ईर्ष्या-द्वेष से छुड़ाइये । आपके प्रेम और भक्ति की हमें सब प्रकार की बुराइयों से बचाती रहे । हम अपने से लड़ाई झगड़ा करने वालों को सदा आपके न्याय पर ही छोड़ते हैं ।


        हे ईश्वर ! हम अविद्या-अन्धकार से दूर होंवें । संसार के सब पदार्थ आपकी सत्ता को दर्शाने के लिए रंग-बिरंगी झंडियों का काम दे रहे हैं । आपके सुख-स्वरूप को देखते हुए हम अपने चरित्र को बहुत ऊँचा बनावें, ताकि अन्त में हम आपकी परम-ज्योति को प्राप्त होवें ।


       हे दयानिधे ! आप विद्वानों में अनुपम और श्रेष्ठ हैं। सब के नेता और अग्रणी हैं हम सदा आपके पीछे चलें। आपकी आज्ञाआका पालन करें। आपके बताये नियमों पर चलते हुए सौ वर्ष तक की लम्बी आयु भोगें। सदा आपके अनुग्रह में रहते हुए अपने जीवन काल में उत्तम कर्म करते रहें ।


      हे सच्चिदानन्द प्रभो ! आप सबसे अधिक आदर के योग्य हो । हम सदा आपके दिव्य गुणों का चिन्तन करें, उन को धारण करें तथा उन पर आचरण करें आप हमारी बुद्धियों को सदा  उत्तम मार्ग पर चलाइये।


शान्ति के सागर प्रभु को नमस्कार हो ।


सुख के सागर प्रभु को नमस्कार हो ।


शान्ति के दाता प्रभु को नमस्कार हो ।


कल्याणकारी प्रभु को नमस्कार हो ।


नमस्कार हो !! नमस्कार हो !! .


|इति शम् ॥


 


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।